शुक्रवार, 27 जनवरी 2012

पैदल चलते वक्त एसएमएस न करें


पैदल चलते वक्त मोबाइल पर बात और एसएमएस करने वाले सावधान हो जाएं। हालिया शोध के मुताबिक सड़क दुर्घटनाओं के लिए काफी हद तक मोबाइल फोन भी जिम्मेदार है। शोध के मुताबिक पैदल चलते वक्त मोबाइल पर बात और एसएमएस करने से का दिमाग संतुलन नहीं बना पाता। इससे दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है। न्यूयॉर्क के स्टोनी ब्रूक यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने शोध के दौरान पाया कि चलते वक्त मोबाइल पर बात या एसएमएस करने से चलने की गति 16 प्रतिशत तक कम हो जाती है। गेट एंड पॉश्चर नामक मैगजीन में छपी इस रिपोर्ट में चलने की सही तकनीक के बारे में विस्तार से बताया गया है।

0 टिप्पणियाँ: