शनिवार, 4 फ़रवरी 2012

मोबाइल के लिए हिन्दी ब्राउजर


मोबाइल फोन में हिन्दी में टाइप करने के लिए हम आपको एक बेहतर उपाय बता रहे हैं। इसके लिए ओपेरा मिनी ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा। बहुत सी खूबियों से युक्त यह ब्राउज़र में आप फीड पढ़ सकते हैं, फोंट का आकार छोटा बड़ा कर सकते हैं और किसी भी साईट को उसी तरह देख सकते हैं। अब आप ओपेरा मिनी की इस साईट पर जाइये और अपनी भाषा हिंदी चुनिये और इसे डाउनलोड करके अपने मोबाईल पर स्टांल करें।
 
हिंदी में ओपेरा की साईट में पहुंचने का रास्ता यहां से है।

0 टिप्पणियाँ: