बंदूक के बल पर आपने धन-दौलत की चोरी के किस्से तो सुने ही होंगे, लेकिन पेंसिलवेनिया के दो चोरों ने ऐसा दुस्साहस सैंडविच चुराने में किया। हुआ यूं कि 13 साल का एक लड़का शाम को अपने घर जा रहा था। रास्ते में निर्जन इलाके में दो चोरों ने उसे धर-दबोचा। पिस्तौल उसके सिर से सटाते हुए एक चोर ने कहा कि जो कुछ भी तुम्हारे पास है, उसको हमारे हवाले कर दो। लड़के ने थोड़ी देर पहले ही एक सैंडविच खरीदा था, उसी सैंडविच को उसने चोरों को दे दिया। चोरों ने उसकी तलाशी भी ली और उसके पास मौजूद मोबाइल फोन और पैसों को उन्होंने हाथ भी नहीं लगाया। जब चोर वहां से भाग निकले तो उस लड़के ने अपने मोबाइल से पुलिस को फोन कर चोरों के बारे में सूचना दी। थोड़ी ही देर बाद चोर धर लिए गए।
साभार : जागरण
शनिवार, 18 फ़रवरी 2012
बंदूक के बल पर सैंडविच चुराई
11:56 am
No comments
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें