अब तक सांप के काटने पर इंसानों के अस्पताल पहुँचने की खबरें आपने सुनी होगी। लेकिन कैलिफोर्निया में इसका उलटा हुआ। एक नशेड़ी आदमी ने नशे की झोंक में सांप को काट लिया। हुआ यूं कि एक रात जब एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर घर में सो रहा था तो एक सांप उसके घर में घुस आया। वह जब उसके बिस्तर पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था तो नशेड़ी की आंख खुल गई। उसने नशे की झोंक में सांप से डरने के बजाय उसे पकड़कर बुरी तरह काट लिया। उसकी इस हरकत से सांप बुरी तरह घायल हो गया और वहीं पड़ा रहा। जब आदमी का नशा उतरा तो उसको अपने किए का अहसास हुआ और सांप का इलाज कराने के लिए उसे लेकर पशु चिकित्सालय पहुंचा।
साभार : जागरण
शनिवार, 18 फ़रवरी 2012
इंसान के काटने पर सांप अस्पताल में
11:45 am
No comments
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें